STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Classics Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Classics Inspirational

अविस्मरणीय...!!!

अविस्मरणीय...!!!

1 min
11

कर्तव्यपरायण,

ईमानदारी से परिपूर्ण

जीवन समयसारिणी

का निर्वहन करनेवाले

उद्यमी पुरुष,

सकारात्मक, आदर्शवान

निरंतर प्रयास ज़ारी रखनेवाले

परिश्रमी व्यक्ति हैं श्री प्रांजल गोगोई !


स्वयं को सेवा हेतु

न्यौछावर कर,

परिपक्व कर्मवीर;

अदम्य दक्षता,

आत्मविश्वासी मन एवं चेतनायुक्

दृढसंकल्पित साधना के व्रती,


श्री प्रांजल गोगोई

अपने सत्प्रयासों से

ध्येय-मार्ग को आगे रखकर,

हर संभव कोशिश करनेवाले

मौन कर्मयोगी हैं ।


विवेकानंद केंद्र विद्यालय, डिब्रूगढ़, असम

के कार्यालय में

आपका योगदान अविस्मरणीय है !


आप यूँ ही स्वसाधना में

लीन रहिए...

इस राष्ट्र के हित में

अपना कर्तव्य निभाते रहिए...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action