STORYMIRROR

Bhagyashri Chavan Patil

Drama Romance Action

4  

Bhagyashri Chavan Patil

Drama Romance Action

और हम चले गए

और हम चले गए

1 min
229

इतना आसान नहीं था तुमसे दूर जाना

पर तुम्हें ख़ुश देख कर निकल गए।।

वो तुम्हारी हँसी ही थी जो बार बार पीछे खिच रहीं थी

पर क्या करे निकल गए।।


आपने कभी जानने की कोशिश नहीं की हम ख़ुश हैं

या फिर नाराज़ इसीलिए निकल गए।।

क्यूंकि जिंदगी ने सिर्फ हमसे इम्तिहान ही लिए हैं

और हम अकेले है और हमेशा अकेले ही रह गए।।


आपने तो साथ मांगा था पर हम पागल आपको ही

दुनिया बनाकर सपने सजाते बैठ गए।।

आप हमसे ज्यादा किसी और के साथ ज़िन्दगी

आराम से गुजार रहे हैं बस हमें नज़र अंदाज़ कर गए।।


गलती आपकी नहीं हमारी हैं जहां खुद से ज्यादा

आप पे मोहब्बत और भरोसा करते रह गए।।

हमें क्या पता था आप हवाओं की तरह आओगे और चले भी जाएंगे

हमने आपको माना और आप छोड़ कर चले गए।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama