अस्वास्थ्यकर भोजन और अस्पताल
अस्वास्थ्यकर भोजन और अस्पताल
स्वाद-आलस और लालच ने,
सेहत का कर दिया बुरा हाल।
अस्वास्थ्यकर तैयार भोजन से,
लोग सीधे पहुंच रहे अस्पताल।
सुख और दिखावे की चाहत हमारी,
खिलाती पिज्जा-बर्गर लाती बीमारी।
दें जो अच्छा स्वाद और लाभ भारी,
कैमिकल से खाद्यों की होती तैयारी।
खाने वालों के स्वाद और आलस को,
ध्यान में रख बेचने वाले बुनते हैं जाल।
स्वाद-आलस और लालच ने,
सेहत का कर दिया बुरा हाल।
अस्वास्थ्यकर तैयार भोजन से,
लोग सीधे पहुंच रहे अस्पताल।
कम गुणवत्ता वाले खाद्यों को,
अधिक मूल्य देकर खाते हैं।
अधिक कीमत से बढ़े बजट हित,
अधिक काम करने लगे जाते हैं।
अनुचित खाद्य - कार्य पद्धति से,
तन-मन का हो जाता है बुरा हाल।
स्वाद-आलस और लालच ने,
सेहत का कर दिया बुरा हाल।
अस्वास्थ्यकर तैयार भोजन से,
लोग सीधे पहुंच रहे अस्पताल।
क्या-कितना-कब और कहां है खाना?
कभी न सेहत-भोजन का संबंध भुलाना।
स्वास्थ्य है जीवन का अनमोल खजाना,
बिगड़ा तो मुश्किल होता फिर से पाना।
खान-पान तो सदा अनुकूल रहे सेहत के,
हम सभी को यह ध्यान में रहे हर हाल।
स्वाद-आलस और लालच ने,
सेहत का कर दिया बुरा हाल।
अस्वास्थ्यकर तैयार भोजन से,
लोग सीधे पहुंच रहे अस्पताल।
