STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

“ अपनी धुन पर मत नाचो “

“ अपनी धुन पर मत नाचो “

2 mins
336


कब तक अपनी धुन पर हम नाचेंगे, लोगों को अपनी गाथा हम सुनाएंगे !

सब लोगों की अनदेखी कर- कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!

कब तक अपनी धुन पर हम नाचेंगे, लोगों को अपनी गाथा हम सुनाएंगे !

सब लोगों की अनदेखी कर- कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!

दर्शक सारे इस रंगमंच के, हमको केवल ही देख सकें !

उपलब्धियों को देख देख ये, करतल ध्वनि ये पीट सकें !!

दर्शक सारे इस रंगमंच के, हमको केवल ही देख सकें !

उपलब्धियों को देख देख ये, करतल ध्वनि ये पीट सकें !!

अभिनेता हैं अभिनय करके बहलाएंगे, रंग -मंच पर अपना जलवा दिखाएंगे !

सब लोगों की अनदेखी कर- कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!

कब तक अपनी धुन पर हम नाचेंगे, लोगों को अपनी गाथा हम सुनाएंगे !

सब लोगों की अनदेखी कर- कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!


हम अभिनय के नायक हैं, औरों से भला क्या करना !

हम अपना खेल दिखते हैं, लोगों के खेल से क्या लेना !!

हम अभिनय के नायक हैं, औरों से भला क्या करना !

हम अपना खेल दिखते हैं, लोगों के खेल से क्या लेना !!

सूत्रधार बन हम तो सबको नचाएंगे, हमारे इशारों पर वे कला दिखाएंगे !  

सब लोगों की अनदेखी कर -कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!

कब तक अपनी धुन पर हम नाचेंगे, लोगों को अपनी गाथा हम सुनाएंगे !

सब लोगों की अनदेखी कर- कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!


हमें लोगों की परवाह नहीं, जुड़ना तो केवल बहाना है !

क्या कहते क्या सुनते हैं, उनके पास नहीं जाना है !!

हमें लोगों की परवाह नहीं, जुड़ना तो केवल बहाना है !

क्या कहते क्या सुनते हैं, उनके पास नहीं जाना है !!

स्नेह प्यार को कभी नहीं दुहराएंगे, प्रतिउत्तर में यूं मौन सदा रह जाएंगे !

सब लोगों की अनदेखी कर -कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!

कब तक अपनी धुन पर हम नाचेंगे, लोगों को अपनी गाथा हम सुनाएंगे !

सब लोगों की अनदेखी कर- कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!


कोई देखे या ना देख सके, लाइव शो हम दिखलाएंगे !

वो समझें फिर ना समझें, उनको हम जलवा दिखाएंगे !!

कोई देखे या ना देख सके, लाइव शो हम दिखलाएंगे !

वो समझें फिर ना समझें, उनको हम जलवा दिखाएंगे !!

जबतक सबकी चाहत ना अपनाएंगे, हम जीवन में सदा अधूरे रह जाएंगे !

सब लोगों की अनदेखी कर -कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!

कब तक अपनी धुन पर हम नाचेंगे, लोगों को अपनी गाथा हम सुनाएंगे !

सब लोगों की अनदेखी कर- कर के, हम अपनी तस्वीरों को ही सजाएंगे !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational