STORYMIRROR

Sunita Katyal

Drama

3  

Sunita Katyal

Drama

अपना घर

अपना घर

1 min
326


सुना बहुत था अपने बुजुर्गों से

बुढ़ापे में जहाँ रहते थे वहीं रहिए

मन कहीं और लगता नहीं

हमने सोचा अरे हम तो

अलहदा तबीयत के है।


बच्चों से भी बनती है हमारी

ठाठ से बच्चों के साथ रहेंगे

अकेले हम क्यों रहें

लंबे रहने के लिए आए थे यहाँ

आराम भी बच्चों ने सब दिए।


डेढ़ महीने में ही

मन उचाट सा होने लगा

वापसी की टिकट कराई

बहाना दवाई का किए

बच्चे रोकते रह गए।


अब क्या कहें उनसे

वो दर वो दरीचा

वो चौखट वो दहलीज

हमे हमारा घर

सब आवाज दे बुला रहा।


हमे अपने बिस्तर का गद्दा भी

याद आ रहा

अपनी गलियाँ, अपना मंदिर

अपना आसमाँ बुला रहा।


यहाँ तो हम पूर्णिमा के चाँद को भी

एक नजर देखने को तरस गए

हाय़ जल्दी से तारीख आए

और हम अपने घर पहुँचे।


सोसायटी की रौनक बहुत है यहाँ

फिर भी ना जाने लगता है क्यूँ

हमको हमारा मोहल्ला बुला रहा।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama