असली राजा
असली राजा
लाइक, कमेंट गर कुछ मिल जाते
हिंद का साम्राज्य लगता है मिला
ऐसी आजकल आदत बन गई है
बड़ा गजब चल पड़ा सिलसिला
जिसके होते ज़्यादा फॉलोवर
राजा वही महान है अब तो
ये भी तो एक लड़ाई है न
इसी से मिले प्रसिद्धि सबको
भरसक जतन कर लेने से
मिलते नहीं गर सब्सक्राइबर
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो
बन जाते आपके फर्जी यूजर
फर्जी का धंधा है चालू
इंटरनेट पर हर जगह
असली लेखक बचो इससे
फंसने की नहीं कोई वजह
दिल का राजपाट मिलेगा
लिखते रहिए, लिखते रहिए
एक भी वायरल चीज हुई तो
ढेरों लाइक फिर गिनते रहिए
सब लेखकों को अपनी
सच्ची सलाह है लीजिए मान
असली राजा कलम ही होती
साम्राज्य झुका सकती ये जान।
