STORYMIRROR

Priyanka Saxena

Action Inspirational

4  

Priyanka Saxena

Action Inspirational

"अंत कोरोनावायरस का, आरम्भ नयी

"अंत कोरोनावायरस का, आरम्भ नयी

1 min
260

सारे विश्व की एक ही चाह है,

कोरोना से मुक्त हो पृथ्वी,

फिर से पुनः जीवन, 

दौड़े पटरी पर सरपट।

विश्वास है, मनुष्य जीतेगा,

अपने दृढ़ संकल्प से।

जीवन जो थमा है ,

क्षण भर को,

रफ्तार पकड़ेगा, 

मध्यांतर के बाद।

पार कर लेंगे हम, 

आपदा की महानदी को,

बस काबू करें, 

अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति पर।

और सोचे अपने लिए, 

अपनों के लिए,

तभी देश, दुनिया व ब्रह्माण्ड,  

जीवंत रहेगा।

गुलज़ार हों जाएंगे,

सड़कें, चौराहे ओर मोहल्ले।

तब तक करें पालन हम ,

सोशल डिस्टेंसिंग का।

जाकर लगवाओ

वैक्सीन कोविड-१९ का।

कि पहले जैसा,

हो जाएगा सब फिर से।

चमक चेहरे पर 

फिर लौट आएगी।

त्योहारों की रंगीनियां,

दिल में खुशी बरपाएगी।

वो दिन अब दूर नहीं,

जब कोरोना वायरस का

होगा खात्मा,

सम्पूर्ण विश्व से।

क्योंकि अंत ही आरंभ है

एक नयी शुरुआत की।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action