अनकहे रिश्ते
अनकहे रिश्ते


ये कैसा अनकहा रिश्ता है,
जो तेरे मेरे बीच है।
स्नेहिल बन्धन है,
जो हमारे क़रीब है।
मुझे भावों के अल्फाज़
नहीं मिलते,
जैसे सुरों के साज़ नहीं मिलते।
जब भी होती हूँ तेरे,
यादों के घेरे में।
अनबोला सा एहसास
छा जाता है।।
ये कैसा अनकहा रिश्ता है।
एक झलक देखने को,
सज़दे में झुकती हूँ।आते हो क़रीब तो,
rgb(0, 0, 0);">निमिष भी पलकें नहीं उठती।
क्यों मन बिंधा सा है तुझसे,
खुलती नही तुझसे जुड़ीं गांठे।
रूकता नहीं आँखों का सावन,
ये कैसा अनकहा रिश्ता है।
क्या कहूँ तुझको?
कौन हो मेरे।
कोई नाम नहीं है
हमारे प्रतिबंध का।
खुला आकाश हो जैसे,
पंछियों का।
ऐसे ही अनन्त में खो जाऊं।
बाँध लूँ डोर तुझसे।
क्यों मन करता है।
ये कैसा अनकहा रिश्ता है।