STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Fantasy

3  

Surendra kumar singh

Fantasy

अनभिज्ञ से हम

अनभिज्ञ से हम

1 min
146

जीवन जितनी सहजता से मिला है

उतनी ही सहजता से

अस्तित्व में निरंतर बना रहता है

उतनी ही सहजता से पलता है

उतनी ही सहजता से

सुरक्षित रहता है।

हर पल प्रकृति हमें स्पर्श करती है

हवा, या श्वांस की निरन्तरता ही नहीं

प्रकाश भी स्पर्श करता है

उसके स्पर्श दुनिया से 

दुनिया रंग बिरंगी लगती है

इस सहज स्पर्श से अनभिज्ञ हम

बहुत कुछ सोचते रहते हैं

मंसूबे बांधते रहते है

अपने को विद्वान समझते हैं

सबसे सुंदर और महत्वपूर्ण भी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy