STORYMIRROR

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Tragedy Inspirational

4  

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Tragedy Inspirational

अनास्था

अनास्था

1 min
263

एक अबोध बालक अरुण अतृप्त

 वेदना मेरी तुम्हारी

 वेदना मेरी तुम्हारी।

ज्ञान का अधूरा सपन 

नींद में है चल रहे।


सब उठाए अपना-अपना गगन 

उच्च आकांक्षाओं के चलते 

अधूरी जिंदगी लिए।

 भटक रहे हैं सभी धरा पर 

अपनी-अपनी आस्था के लिए।


तेरे राम मेरे रहीम

तेरे कृष्णा मेरे 

अल्लाह मेरे जीसस

 तेरे वाहेगुरु 

सबके अपने अपने राम

 सबके अपने अपने राम।


इंसानियत का कोई नहीं 

इंसानियत का कोई था भी नहीं 

इंसानियत का कभी कोई होगा भी नही।


होती रहती है ये तो 

यूँ ही गली गली ,,,,, बदनाम।

वेदना मेरी तुम्हारी

 वेदना मेरी तुम्हारी।


ज्ञान का अधूरा सपन 

नींद में है चल रहे 

सब उठाए अपना-अपना गगन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy