STORYMIRROR

Divyanjli Verma

Romance Action Inspirational

4  

Divyanjli Verma

Romance Action Inspirational

अमर प्रेम कहानी

अमर प्रेम कहानी

1 min
237

थी एक सुन्दर सी राजकुमारी 

एक राजकुमार से प्यार करती थी 

राजकुमार था बलवान योद्धा 

दोनों की अमर प्रेम कहानी 


पूरे राज्य मे चर्चे होने लगे थे 

एक दिन राजकुमार को 

जाना पड़ा रणभूमि में 

बात थी राज्य के 

आन, बान, शान की 

राजकुमार की जुदाई में


उदास व्याकुल वो रहने लगी थी 

ना कोई खबर मिलती 

न कोई संदेश मिला उसको 

क्या जिवित है उसका प्यार 

या इतिहास के पन्नों मे हो गया अमर 


ये जानने को उसने भेजा एक हंस

दिया उसे अपने गले का हार 

सुन ए हंस 

मिले जो वो कहना कुशल मंगल मेरा 

उनको जीत के आना होगा 


इसमे ही है अभिमान मेरा 

करके स्वीकार इस माला को 

बना ले वो मुझे अपनी अर्धांगिनी 

कहलाऊँगी मैं एक वीर योद्धा की पत्नि।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance