STORYMIRROR

अर्चना तिवारी

Romance

3  

अर्चना तिवारी

Romance

अमानत

अमानत

1 min
194

मेरे लिए खुदा की अमानत हो तुम

अंधेरी रात में धवल चाँदनी सी 

प्रेम की वीणा बजाती 

रागिनी सी दिल में समाती हो तुम l


बेरंग जीवन का इंद्रधनुषी रंग हो

झील सी गहरी आँखों वाली 

घुंघराले बालों वाली प्रेम के हिजाब से

आकर मेरे दिल को रंग जाती हो l 


देख कनखियों से जब तू मुस्कुराए

तेरी खिलखिलाती हँसी दिल को भाए

शरमा के जब नजरें चुराती हो

दिल पर मेरे प्रेम बाण चलाती हो l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance