STORYMIRROR

shivaay adventure the thrilss of adventure

Romance Inspirational

4  

shivaay adventure the thrilss of adventure

Romance Inspirational

तेरे आने से ?

तेरे आने से ?

1 min
212

दिल क्यों धड़क उठता है तेरे आने से ?

काफिरो की तरह मैं तुझे क्यों

मुहब्बत करने लगा ?

देख मेरी खुशी कुछ अलग है तेरे आने से ?


सुर्ख लबो की चमक ओर भी सुर्ख होने लगी

तेरा नाम लबो पे आकेज़िन्दगी ओर भी खूबसूरत होने लगी

देख मेरी ज़ुबा फिसलती है तेरे आने से ?


सादे चेहरे में आसमाँ की लाली जैसी चमक

शीशा भी कभी "जुठ"ना 

बोल सके ऐसी थी चमक

देख कितनी खूबसूरत है तेरे आने से ?


गीले हो जाये ये बिस्तर भीतू कर इतना प्यार

"मेरी जान"

मचल-मचल के कहे दिल तू आजा एक बार

"मेरी जान"

देख कैसे तड़पते है तेरे आने से ?


आँखों से आँशु करे कितनी भीकोशिश गिरने की 

मै संभाल लूंगा हर दर्द जो तुझे 

तकलीफ दे

देख कितने फिक्र है तेरे आने से ?


तू सोचे जितनाउस सोच भी

दु तुझे इतना प्यार तेरे हक़ से भी

तू बाटना नही इस प्यार को मेरे "अलावा"

देख कितना बेचैन हैतेरे आने से ?


ऐसी खुशबू लायी उनमें तू शामिल

 होकर

रोज़ आये ख्वाबो में मिलनेमेरी रानी बनकर

निघाओं-निघाओं में दिल घबराएतेरे आने से ?


Rate this content
Log in

More hindi poem from shivaay adventure the thrilss of adventure

Similar hindi poem from Romance