STORYMIRROR

अर्चना तिवारी

Others

4  

अर्चना तिवारी

Others

जिंदगी के सफ़र में....

जिंदगी के सफ़र में....

1 min
412

जिंदगी के सफर में संग तेरे है चलना 

हमसफ़र थामे हाथ तू आगे बढ़ना

हरदम मेरा साहस मेरी हिम्मत बनना

जीवन रूपी नैया की पतवार तुम्ही बनना l


आँधियों से लड़ने का मुझे हौसला देना

आए चाहे तूफ़ा ना हमको है डरना

संग तेरा पाकर भूल जाती मैं सारे गम

पथरीली डगर में भी हमें है फूल बिछाना l


तीज त्योहार पर मैं चाहूँ संग तेरा

जो तुझको भाए वो पकवान पकाती

तेरे हाथ निवाला पाकर तृप्त हो जाती 

इस क्षण पर मैं सब न्यौछावर करती l


चाँद तारों की ना चाहत है मुझको

तेरी बांहों का हार है भाए मुझको 

मिलकर अपने घरौंदे को सजायेंगे

हम हर एक पल को सुहाना बनाएँगेl


जिंदगी के सफर में संग तेरे है चलना 

हमसफ़र थामे हाथ तू आगे बढ़नाl

हरदम मेरा साहस मेरी हिम्मत बनना

जीवन रूपी नैया की पतवार तुम्ही बनना l


Rate this content
Log in