ऐसे जीना भी कोई जीना नहीं है
ऐसे जीना भी कोई जीना नहीं है
मैं कहता था उससे,
के तेरे बिन मैं नहीं जी पाऊँगा
वो कहती थी,
कोई किसी के बगैर मरता नहीं है,
हाँ वैसे तो आज बेशक
मैं ज़िंदा हूँ उसके जाने के बाद
पर कोई उसे ये भी बताए की
ऐसे जीना भी कोई जीना नहीं है..

