STORYMIRROR

ख़ाक .

Abstract Tragedy

3  

ख़ाक .

Abstract Tragedy

अब वक्त कहा है

अब वक्त कहा है

1 min
520

इन बूढ़ी थकी आंखों में

अब वो चमक कहाँ है,

इन धीमे पड़ते कदमों में

अब वो धमक कहाँ है,

बोली में भी वो तेज नहीं

मन में है ढलता साहस

काम अधूरे जो रह गए बाकी

अब पूरे करने का वक्त कहाँ है


जीवन भर जिनके लिए जिया

ना जाने अब वो लोग कहा है,

अपनी खुशियों को कुर्बान किया

जो कहते हो, मुझमें वो लोभ कहा है,

आंखों में भी अब वो नींद नहीं

जो सजा सकूँ अब नए सपने

 कुछ सपने है अधूरे मेरे भी पर

अब पूरे करने का वक्त कहा है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract