STORYMIRROR

Manishaben Jadav

Romance

3  

Manishaben Jadav

Romance

ऐसा था मिलन हमारा।

ऐसा था मिलन हमारा।

1 min
387



एक और कुर्सी मे बैठे थे हम

   सामने आके बैठ गए वह

     ऐसा था मिलन हमारा।


नजर झुका के बैठे थे हम

   और सामने देख रहे थे वह

     ऐसा था मिलन हमारा।


शब्द नही थे लब पे हमारे

   नही शरूआत कर पा रहे थे वह

       ऐसा था मिलन हमारा।


कभी नजर चुरा के देखते हम

  &

nbsp;कभी चोरी चोरी देखते थे वह

    ऐसा था मिलन हमारा ।


कहना था मुझे बहुत कुछ

   लेकिन कह नही पा रहे थे

    ऐसा था मिलन हमारा।


नजर जब मिलती थी

   थोड़ा सा मुस्कुरा देते हम

      ऐसा था मिलन हमारा।


बात की शरूआत करे कैसे

   दोनों परेशान थे जैसे

     ऐसा था मिलन हमारा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance