प्यारा भैया मेरा
प्यारा भैया मेरा


स्नेह ओर भाव का
जहां होता है संगम।
ऐसा रब ने दिया है
प्यारा भैया मेरा।
जहां हो नही जरुरत ज्यादा
शब्दो को बोलने की।
ऐसा रब ने दिया है
प्यारा भैया मेरा।
कच्चे सुतर के धागे का
वचन जो निभा पाए।
ऐसा रब ने दिया है
प्यारा भैया मेरा।
राखी का मोल चुकाने
जीवनभर जो रक्षा करता।
ऐसा रब ने दिया है
प्यारा भैया मेरा।