जल ही जीवन है
जल ही जीवन है
जल ही जीवन है
हम सभी ने इसको जाना है,
इसकी महिमा को सबने
क्यों न पहचाना है
जीवन अगर बचाना तो
जल संरक्षण अपनाना है
अभी वक्त है संभल जाओ
वरना जीवन भर पछताना है
आज करोगे संरक्षण तो
अपना कल बचाओगे
सबको यह बताना है
एक -एक बूँद बचाना है
जल है तो कल है
वरना सब कुछ विकल है
जल से ही जीवन का सार है
जल ही तो जीवन का आधार है
जल ही जीवन है
यह बात बिल्कुल सार्थक है
जल नहीं तो इसके बिना
कोई विकल्प नहीं !
