STORYMIRROR

Pratibha Bilgi

Inspirational

4  

Pratibha Bilgi

Inspirational

नवजीवन

नवजीवन

1 min
248

बेटी की मीठी किलकारी सुनकर 

मां का हृदय झूम उठा 


नन्ही सी परी को कलेजे से लगाकर 

उसका मन संतुष्ट हुआ 


नौ महीने पेट में रखकर 

रक्त से अपने था पाला और सींचा 


खुश हो गई थी यह बात भूलकर 

कि घर वालों को तो चाहिए था बेटा 


शायद विचार बदल जाएंगे उनके यह सोचकर 

बच्ची के माथे को हल्के से ही चूम लिया 


पति के कदमों की आहट पहचानकर 

अनगिनत आशंकाओं से पूरा बदन सिहर गया


कहाँ छुप जाऊँ इन राक्षसों से बचकर 

यह सवाल सामने आ खड़ा हुआ 


कुछ निर्णय ले पाती इस विषय पर 

तभी अचानक आगमन उसके पति का हुआ 


आँखों में डर का साया महसूस कर 

पति ने उसके हाथ से बच्ची को उठा लिया 


छोटे से उस जीव का स्पर्श पाकर 

नवजीवन का उसमें संचार हुआ 


चाँद सा प्यारा उसका मुखड़ा देखकर 

पति का अंतर्मन पसीज गया 


पति में आए इस परिवर्तन को जानकर 

आँखों पर अपनी उसका विश्वास न हुआ 


सर झुका कर पत्नी का हाथ पकड़कर 

पति क्षमा का अधिकारी हुआ 


जिम्मेदार पति और पिता होने का वादा कर 

दूसरों के लिए वह मिसाल बना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational