जादुई चिराग
जादुई चिराग
अब एक जादुई चिराग अलादीन का आएगा,
वह हमें आपदाओं से बचाएगा।
जमाने से चले आ रहे हैं ऐसा मंजर,
जब कोई बहुत ही संकट आता है धरती पर।
तो भगवान अवतार लेते हैं,
या फिर किसी को अपने रूप में भेजते है।
यह एक जादुई चिराग है,
उसको तो बस प्रकट होने की देर है।
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं,
धरती पर इतनी हैवानियत हो गई थी।
गेहूँ के साथ घुन भी पिसता है,
कलयुग में अब लेंगे प्रभु अवतार।
वही है खिवइया और हमारा पालनहार......
