STORYMIRROR

Sushma Sinha

Inspirational

4.8  

Sushma Sinha

Inspirational

मेरे देश की नारी

मेरे देश की नारी

1 min
260


फ़िल्म उपकार

गाने के बोल

मेरे देश की धरती

गायक महेंद्र कपूर

मेरा गाना

मेरे देश की नारी


 मेरे देश की नारी हर दुख सहती मुख से कुछ ना कहती,

 मेरे देश की नारी ,मेरे देश की नारी ।

ओ------आ---------!

 जन्म लेती है जब इस धरती पे, खामोशी दूर हो जाती है।

 जब बजती है इसकी पयजनिया, सृष्टि झुमके गाती है। 

मेरे देश की नारी, ई----ओ----आ------!


 जब बैठ डोली में जाती है,

 दोनों कुल का लाज निभाती है, दोनों कुल का लाज निभाती है।

मां बेटी बहन पत्नी बन कर, जीवन का सुख देती है,

मेरे देश की नारी ई------

मेरे देश की नारी , हर दुख सहती मुंह से कुछ ना कहती,

 मेरे देश की नारीओ----आ----!

<

br>

 क्यों ना पूजे हम नारी को,

 जो ईश्वर को भी पाली है। 

जो ईश्वर को भी पाली है।

 जिसे भी इस ने जन्म दिया--/

 उस पर ही लुटाया प्यार अपना, गार्गी- मैत्री -अपाला----,

 ऐसा है नारी का रूप यहां--


यह चमन है सीता -सावित्री का, पावन है सारा धाम यहां,!

 पावन है सारा धाम यहां। 

मेरे देश की नारी ई-----

 कस्तूरबा -कल्पना -बछेंद्री सा सशक्त नारी का रूप यहां

आजादी के रंग में लक्ष्मी बाई, शांति की पुजारी मीरा -राधा,

 शांति की पुजारी मीरा राधा ,


मेरे देश की नारी ई---!

मेरे देश की नारी !

हर दुख सहती ,मुख से कुछ ना कहती ।

मेरे देश की नारी ई-------

ओ---------आ----------


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational