मेरे देश की नारी
मेरे देश की नारी
फ़िल्म उपकार
गाने के बोल
मेरे देश की धरती
गायक महेंद्र कपूर
मेरा गाना
मेरे देश की नारी
मेरे देश की नारी हर दुख सहती मुख से कुछ ना कहती,
मेरे देश की नारी ,मेरे देश की नारी ।
ओ------आ---------!
जन्म लेती है जब इस धरती पे, खामोशी दूर हो जाती है।
जब बजती है इसकी पयजनिया, सृष्टि झुमके गाती है।
मेरे देश की नारी, ई----ओ----आ------!
जब बैठ डोली में जाती है,
दोनों कुल का लाज निभाती है, दोनों कुल का लाज निभाती है।
मां बेटी बहन पत्नी बन कर, जीवन का सुख देती है,
मेरे देश की नारी ई------
मेरे देश की नारी , हर दुख सहती मुंह से कुछ ना कहती,
मेरे देश की नारीओ----आ----!
<
br>
क्यों ना पूजे हम नारी को,
जो ईश्वर को भी पाली है।
जो ईश्वर को भी पाली है।
जिसे भी इस ने जन्म दिया--/
उस पर ही लुटाया प्यार अपना, गार्गी- मैत्री -अपाला----,
ऐसा है नारी का रूप यहां--
यह चमन है सीता -सावित्री का, पावन है सारा धाम यहां,!
पावन है सारा धाम यहां।
मेरे देश की नारी ई-----
कस्तूरबा -कल्पना -बछेंद्री सा सशक्त नारी का रूप यहां
आजादी के रंग में लक्ष्मी बाई, शांति की पुजारी मीरा -राधा,
शांति की पुजारी मीरा राधा ,
मेरे देश की नारी ई---!
मेरे देश की नारी !
हर दुख सहती ,मुख से कुछ ना कहती ।
मेरे देश की नारी ई-------
ओ---------आ----------