राखी
राखी
आन-बान-शान
बहना की आस है राखी।
भईया का अरमान
विश्वास-अनुराग है राखी।
युगों से कायम
इतिहास है राखी।
रस्म रिवाज की डोर
पर्व-त्यौहार है राखी।
दुआ-आशीष-वचन
इंतज़ार है राखी।
शुभ-मंगल कामना
बहना की लाज है राखी।
उपहार-तोहफा, ख़ुशियाँ
मिलन-याद है राखी।
जंजीर से भी फौलाद
रेशम की तार है राखी।
अनमोल प्यार का बंधन
कभी याद बन जाती है राखी।
सावन की फुहार
पूनम का चाँद है राखी।
भाई-बहन के प्यार को
सहेज रखी है राखी।
निःस्वार्थ पावन प्रेम की
निशानी है राखी।