बाल।
बाल।
निर्दोषता से भरपूर होता है बाल।
सबको प्यारे लगते है हर बाल।
ये बाल रौनक है सबकी....।
समानता के भाव से रहते है बाल।
किसी भेदभाव नहीं जानते ये बाल।
ये बाल रौनक है सबकी....।
ईश्वर का वरदान होता है हर बाल।
मां के दुलारे होता है ये बाल।
ये बाल रौनक है सबकी.....।
जैसे बगीचे में खिले है फूल ।
आँगन की मुस्कुराहट है बाल।
ये बाल रौनक है सबकी.....।
जीवन में हमेशा मुस्कुराते रहते बाल।
सबके होंठों पे बिखेरते खुशी बाल।
ये बाल रौनक है सबकी...।
यूं न मुरझाने दीजिये बाल।
भविष्य की महामूली मुडी है बाल।
ये बाल रौनक है सबकी...।