कोरोना से नहीं डरेंगे
कोरोना से नहीं डरेंगे


हे कोरोना ! चल भाग यहाँ से,
हम न तुझसे डरने वाले।
हम कभी न हौसला हारें,
जितना चाहे आँख दिखा ले।
तू बढ़ता संख्या में भारी,
जिससे हमारी प्रकृति हारी।
इस छलावे में मत रहना,
हम मनुष्य, एक, तेरी लाखों पर भारी।
हम जीते टी बी और फ्लू से,
तुझसे भी इक दिन जीतेंगे।
प्रकृति को रुलाया तूने,
तुझको भी अब रोना होगा।
पंगा लिया है हमसे तूने,
सिर पर पैर रख भागना होगा।