धरा
धरा


यह धरा हमारी धरती मां,
हरियाले खेत लहराते जहां।
करते तुम्हें नमन ऐ मां,
तुमने ही दिया ये चमन ऐ मां।
गंगा- यमुना बह इस धरा पर,
ब्रह्मपुत्र नदी इसकी शान है,
चिनाब, सतलज और रावी
इस धरा की ही पहचान है।
राम-कृष्ण जन्में इसी धरा पर,
जिसने हमें सिखाया जीना,
हरिश्चंद्र और गांधी ने भी
सत् पर हमको सिखाया चलना।