बगिया
बगिया
1 min
148
घर घर जाकर हमने देखा इक छोटी सी बगिया
तरह तरह के फूल खिले थे और सजी थी बगिया
लाल गुलाबी नीले पीले रंग रंगीले बड़े और छोटे
हर क्यारी सजी हुई थी मनमोहक थी बगिया।
तितलियां उड़तीं डाली डाली इठलाती इतराती
भौंरे भी गुन गुन करते जब आ जाती उनकी बारी
खुशबू से सराबोर हो गई हर कोने में बगिया
आंखों पर छवि छोड़ रही थी सुन्दर प्यारी बगिया।
