STORYMIRROR

Rashmi Mishra

Abstract

4  

Rashmi Mishra

Abstract

तोता

तोता

1 min
168

हरियाला पक्षी है वो

मनुष्यों सा है काम

खाता सदैव ही मिर्ची औ

लेता राम का नाम।


लाल चोंच है लाल है गर्दन 

काली गोल-मटोल हैं आँखें 

वृक्ष पर बैठा खो जाता वो

 उसकी हरी-हरी हैं पाँखे 


आकाश का विचरण भाता

कभी हमारे हाथ न आता

कभी न करना पिंजरे में बंद

पक्षी वह प्यारा रहता स्वच्छंद। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract