STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Drama

4  

Dr.rajmati Surana

Drama

ऐसा नहीं कि मुझे चाँद चाहिए

ऐसा नहीं कि मुझे चाँद चाहिए

1 min
408

ऐसा नहीं कि आज मुझे चाँद चाहिए,

वतन में हो खुशहाली मुझे विश्वास चाहिए ।


ये जमी ये आसमां ये वतन मुश्किल में है ,

जन जन के चेहरे पर मुझे मुस्कान चाहिए ।


रहो सभी अपने घरों में महफ़ूज आज ,

वक्त की मांग मुझे आज सभी का साथ चाहिए ।


ये मत समझो की घर की चारदीवारी में कैद हो तुम,

अमन चैन की बहार लौट आए ऐसी मुझे बात चाहिए ।


लौट आयेगी फिर से सभी के दरख्तो में रौनकें,

जन्नत बन जायेगी धरा मुझे सुन्दर संसार चाहिए ।


परिंदो की चहक से आज थोड़ा रूबरू हो जाओ,

पंख तुम भी फैला लेना अभी तो मुझे मकान चाहिए ।


जिसने भी सुना इस बीमारी के बारे मे तो रोने लगे,

ये शहर बदनाम हुआ अफवाहों से मुझे दुआ सलाम चाहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama