STORYMIRROR

Sudha Adesh

Tragedy

4  

Sudha Adesh

Tragedy

ऐसा कहर बरपाया

ऐसा कहर बरपाया

1 min
439

प्रकृति का अजब खेल है निराला, ऐसा कहर बरपाया, 

कल तक थी जहाँ खुशियाँ, आज मातम वहाँ छाया।


मौत के बीच सिसकती ज़िंदगी, आज खड़ी है दोराहे पर,

अपनों के लिए रोये या अपनी बदनसीबी पर,समझ कोई न पाया।


डूबा बचपन, डूबी जवानी, डूब गई खुशियाँ सारी,

जलभक्षक बना, विनाश का काला अध्याय खून से लिखाया।


उजड़ गई बस्तियाँ लाशों के बिछे मंजर,

ज्ञान विज्ञान सब पीछे छूटे, प्रकृति ने तांडव मचाया।


आकाश,जल और धरा को बाँधकर, इतराता रहा मानव,

एक झटके में तोड़कर गुरूर को उसके,बेबस बनाया।


कुदरत के संग कर खिलवाड़, मसीहा बनने की कोशिश न करो,

इंसा हो इंसा ही बने रहो, नियति तूने सबक सिखाया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy