ऐसा देश है मेरा मतवाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला


ऐसा देश है मेरा मतवाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला।
तन में हिमनद बहता है
भीतर ह्रदय ज्वाला
तूफानों से टकराए हम
चट्टानों ने पाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला।
मन केसर की फुलवारी
मस्तक है हिमाला
गंगो जमन सी तहजीब
अधर अमृत प्याला
ext-stroke-width: 0px; background-color: rgb(255, 255, 255); text-decoration-thickness: initial; text-decoration-style: initial; text-decoration-color: initial;">ऐसा देश है मेरा मतवाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला।
मथुरा काशी वृंदावन पावन
रावी व्यास बनी दुशाला
गुरुदेव टैगोर दिनकर निराला
बच्चन लिखें मधुशाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला।
द्रविड़ पुत्र चारों ओर मराठा
है राजस्थान निराला
मुगलों से लेता लोहा
प्रताप का भाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला।
गुरु गोविंद सिखाए जीवन
रंग केसरी शहीदों वाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला
ऐसा देश है मेरा मतवाला।