STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Abstract

4  

Dr.rajmati Surana

Abstract

ऐ गम मेरे

ऐ गम मेरे

1 min
398

हमने तो गमों में भी मुस्कराने की आदत डाल दी है,

यही तो एक आदत है जो हमने खुद में डाल दी है।


ग़म तो बारिश की बूंदों से मेरी जिंदगी में बरसते हैं,

गम की फुहारों बीच हमने भीगने की आदत डाल‌ दी है।


कहता है गम हमसे तुमने मुझे दिल में बसा क्यों रखा‌ है,

हम कहते हैं की तुम को अपना जीने की आदत डाल दी है।


सह रही है रुह मेरी तेरे अनगिनत सितम हर लम्हा,

कैसे तुझसे कहूं इस आशियाने में रहने की तूने आदत डाल दी है।


मुझे तो जिंदगी से बस सदा खुशियों की आस रही,

ऐ गम अब तो मैंने तेरी महफ़िल में रहने की आदत डाल दी है।


तूझे जो करना हो मेरी रूह के साथ तू कर पर थोड़ा बख्श दे,

दिल का कच्चा हूं ज़रा मैं पर तुम्हें हराने की आदत डाल दी है।


ऐ गम मेरे सुनो तुम दूर देश में सुन्दर परियों का डेरा है,

" राज " की दुनिया से करो पलायन

तुम बिन बसने की आदत डाल दी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract