STORYMIRROR

Surekha Awasthi

Romance

3  

Surekha Awasthi

Romance

अधूरा प्रेम

अधूरा प्रेम

1 min
245

इश्क कितना भी गहरा हो मेरा 

पर वजूद सिर्फ सिंदूर का है 

कसमें और रस्में कितना भी निभा लूँ

पर वजूद सिर्फ सात फेरों का है 

तुम्हें एक पल भी भूल के जीना सीखा नहीं मैंने 

तुमसे हटकर एक कदम चला नहीं मैंने  

पर वजूद तो साथ रहने का है 

मैं तुम्हारी राधा सिर्फ तुम्हारी ही नारी हूँ 

तुम पे अपना तन मन जीवन सब वारी भी हूँ 

पर वजूद तो सिर्फ सीता का है 

प्रेम अमर है मेरा 

राधा कृष्ण कहलाते हैं हम 

पर वजूद तो एक होने का है 



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Romance