STORYMIRROR

Surekha Awasthi

Inspirational

4  

Surekha Awasthi

Inspirational

हिन्दी मेरी भाषा

हिन्दी मेरी भाषा

2 mins
270


कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है 

मेरी हिंदी भाषा की बेचैनी को बस मेरा भारत समझता है

मैं हिंदी बोल ना पाती हूं, ना हिंदी बोली जाती है

अंग्रेजी के गुलामों को हिंदी कहां समझ में आती है


मेरी भाषा की बेचैनी को बस भारत समझता है

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है

मेरी भाषा की बेचैनी को बस भारत समझता है

हिंदी शान है मेरी हिंदी ऑन है मेरी


हिंदी भाषा ने हमारा, हिंदुस्तान बनाया है

मेरी भाषा की... 

हिंदी ज्ञान ने मुझको, देश का मोल बताया है

हिंदी ने ही संस्कृति का सुंदर अनुपम रूप सजाया है


पर हिंदी उपेक्षित है इतनी इसका दर्द है भारी

मेरी भाषा की बेचैनी को बस भारत समझता है

हिंदी माता ने दी थी हिंदी मातृभाषा है

पर अंग्रेजी ने बाप होकर, अपना वर्चस्व दिखाया है


पर अंग्रेजी ने बाप होकर अपना वर्चस्व दिखाया है

मेरी भाषा की बेचैनी को बस भारत समझता है

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है


हिंदुस्तान देश है मेरा मैं अंग्रेजी सीखना चाहती हूं

मेरी बोली की बेबसता को मेरा मन समझता है 

मेरी भाषा की बेचैनी को बस मेरा भारत समझता है 

भारत राष्ट्र है मेरा हिंदी शान है मेरी


पर माफी हिंदी भाषा से मैं अंग्रेजी की अनुयाई

मेरी भाषा की बेचैनी

राष्ट्र का हाल है ऐसा इसकी भाषा है बेचारी

शिक्षित लगना है मुझको अंग्रेजी सीखने की लाचारी


मेरी भाषा की बेचैनी

भारत गुरु है विश्व का इसकी भाषा है हिंदी

मुझे गर्व है भारत पर, हिंदी भाषा है प्यारी


मेरी भाषा की बेचैनी को बस भारत समझता है 

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational