STORYMIRROR

Manju Saini

Inspirational

4  

Manju Saini

Inspirational

शीर्षक: मैं तुझसे हूँ तू मुझ में माँ

शीर्षक: मैं तुझसे हूँ तू मुझ में माँ

1 min
236

अपनी खुशियां भूल, मेरी खुशियों में खुश होती माँ

दामन से अपने दुःख छान जीवन खुशियां पिरोती माँ

स्पर्श तेरा अमृत सा मरहम  मेरे ज़ख्मों का लेप माँ 

मैं तुझसे हूँ तू मुझ में माँ।


कोख तेरी, था दूध तेरा  तुझसे ही वजूद  मेरा माँ

धड़कन से लेकर बहता खून है बूंद बूंद  तेरा माँ

मैं भूखी, तू सोई भूखी, दर्द मेरा पर रोना तेरा माँ

मैं तुझसे हूँ, तू मुझ में माँ।


मेरे जीवन गीत खुशी के, तेरी ही आवाज़ से माँ

इस जग से लड़ने की क्षमता तेरे ही विश्वास से माँ

तेरे ही आशीष के सुर पर थिरके मेरी हृदय धड़कन माँ

मैं तुझसे हूँ तू मुझ में माँ।


आँचल तेरा मेरे लिए ही जैसे शीतल सी हवा चली माँ

सर्दी में गर्मी भी तेरी साँसों की भाप ने दी हर पल माँ

हर वार पर मेरी ढाल बना तेरा गजब सा साहस माँ 

मैं तुझसे हूँ तू मुझ में माँ।


दुनिया सारी एक तरफ़, मेरा तो प्यार तुझसे ही शुरू माँ

हुआ है ख़त्म मेरा संसार मेरा जीवन तुझ पर ही माँ

हर धड़कन तुझ पर दूं वार, इतनी में आभारी हूं माँ

मैं तुझसे हूँ तू मुझ में माँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational