STORYMIRROR

Manju Saini

Inspirational

4  

Manju Saini

Inspirational

शीर्षक: जिंदगी की ढलती सांझ

शीर्षक: जिंदगी की ढलती सांझ

1 min
290

ढलती सांझ सी इस वृक्ष की जिंदगी

चारों और हरियाली भरा यौवन लिए 

अपनी जिंदगी को जीने के लिए खड़े

पर इस बूढ़े वृक्ष की निगाहें ढूंढती हैं

आज अपना खोया हरियाला अतीत 


वह समय जो इसने व्यतीत किया था 

अपना समर्पण, अपने फल, फूल रूप में

बिसरी यादें आज कष्ट दे रही  इसको

जो इसके समर्पण की याद दिला रहा है

सब कुछ अर्पण किया था उसने आज तक


दिखते हैं उसको धुंधले से व्यतीत किये पल

जब थे सब अपने नहीं था कोई पराया

पर इसके दिल का वहम आज खत्म हुआ

शायद अपना अहं ही था जिससे दुःखी हैं

कभी झुकने न दिया जिसने वो फल था इसका


जीवन भर दिया इसने अपने अंतिम क्षण तक

तभी तो पाषाणवत खड़ा रहा हैं दृढ़, अडिग सा

वक्त से भी लड़ता रहा अपना सर्वस्व देने को

पर आज जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी

शायद किसी को अब नहीं रही इसकी जरूरत।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational