STORYMIRROR

Surekha Awasthi

Others

3  

Surekha Awasthi

Others

स्त्री

स्त्री

1 min
236

नीरा शून्य सी स्थिति मेरी 

जीव होकर ना कोई जीवनी मेरी 

समाज का हिस्सा होकर 

अधूरी अनकही सी शख़्सियत मेरी 

क्यों समाज में मेरा कोई स्थान नहीं 

क्यों औरत होकर मेरा कोई मक़ाम नहीं 

क्यों समाज में मिलता मुझे सम्मान नहीं 

क्यों प्रेम की मूरत हो मेरी कोई पहचान नहीं 


मेरे पास दिल है आत्मा भी है मेरी 

सब की चाह ख्वाहिश और मेरा कोई अरमान नहीं 

नीरा शून्य सी स्थिति मेरी 

जीव होकर ना कोई जीवनी मेरी 

तुमने होश में थामी थीं कलाई मेरी 

फिर ये स्थिति क्यों समाज ने बनायीं मेरी 


क्यों आज मेरा प्यार एक स्वार्थ का दर्पण है 

क्यों अपवित्र मेरा समर्पण है 

क्यों अकेलापन बन गयी किस्मत मेरी 

क्यों साथ चाहना तुम्हारा, 

बेशर्मी है मेरी 


क्या दोष क्या अन्याय किया है मैंने 

क्यों तुम डरते हो क्या पाप किया है तुमने 

क्या मैं इंसानों की तरह इंसान नहीं 

या इंसानियत पे दाग़ है इंसानियत मेरी 

नीरा शून्य सी स्थिति मेरी 

जीव होकर ना कोई जीवनी मेरी.... 



Rate this content
Log in