STORYMIRROR

S N Sharma

Romance Tragedy Classics

4  

S N Sharma

Romance Tragedy Classics

अधसुलगी एक लकड़ी

अधसुलगी एक लकड़ी

1 min
236

लोग चले जाते हैं लेकिन

उनकी याद नहीं जाती है।

लाख भुलाया पर आंखों में

उनकी तस्वीर उतर आती है

अपने छूटे, दिल के सारे सपने टूटे

यादें खंड खंड हो टूटी

अधसुलगी जैसे एक लकड़ी 

निर्जन में जलती सी छूटी।

न उमंग है न तरंग है ,जीवन

जैसे नदी सूखती का पानी

नहीं मानता है ये दिल जिद्दी

फिर भी करता है नादानी।

बस जाता है उजड़ा गुलशन

खिलते हैं फिर से मधुबन।

उजड़ा इश्क नहीं बस पाता

जीवन की ये कैसी उलझन।

आधे लकवा मारे तन को

अब सारे जीवन ढोना होगा।

दिल का दर्पण टूट गया है

इन किरचों पर ही सोना होगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance