अडिग इरादे
अडिग इरादे
वही तो है जो नामुमकिन को
भी सहसा मुमकिन करता है
किसी मासूम की जिंदगी में
खुशियों के रंग भरता है
देखो तुम्हें ही सबसे पहले
हिम्मत तो दिखानी होगी
हाथ थामेगा वो हरदम मेरी जान
लेकिन तुम्हें उंगली तो बढ़ानी होगी
तू आगे तो बढ़ रास्ते यूं ही बनते जाएंगे
अगर न बने रास्ते तो तू न डर
तेरे अडिग इरादे ही रास्ते नए बनाएंगे।
