STORYMIRROR

अच्छा नहीं लगता

अच्छा नहीं लगता

1 min
2.7K


उनका मुरझाया हुआ चेहरा

अच्छा नहीं लगता।


उनके होठों पर न मुस्काने का

पहरा अच्छा नहीं लगता।


सोचता हूँ कि उनसे रूठकर

न बोलूँ कभी,


पर उनकी पलकों पर

कोई आँसू ठहरा अच्छा नहीं लगता।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance