STORYMIRROR

Shilpi Goel

Romance

4  

Shilpi Goel

Romance

अच्छा लगता है.....

अच्छा लगता है.....

1 min
418

तेरा ख्वाबों में आना,

आकर वापस ना जाना

तेरा मुझको यूँ सताना,

अच्छा लगता है.......


तेरे पहलू में रहना,

तेरे कांधे पर सोना

तेरे बाजुओं का सिरहाना,

अच्छा लगता है......


तेरा चुपचाप रहना,

मेरा कहते ही रहना

तेरा मुझको यूँ सुनना,

अच्छा लगता है........


तेरा मुझमें यूँ रहना,

मेरा तुझमें यूँ रहना

भूलकर सारा जमाना,

अच्छा लगता है.......


तेरे साथ से मेरे सजना,

ठहरा है लबों पर मेरे

जो मुस्कान का गहना,

अच्छा लगता है.......


तेरे मेरे सपनों का नजराना,

हमारी चाहत का खजाना

मोहब्बत का यह फसाना,

उम्र भर है हमें निभाना...........


तू मुझमें बसा - मैं तुझमें बसी

एक दूजे से जुड़ी दोनों की जिन्दगी,

लोगों का यह कहना,

कहते ही रहना

अच्छा लगता है...........



এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Romance