अब ना कर
अब ना कर
ना कोई उम्मीदें दे ,कोई ईरादे अब ना कर
जीयें,ना मर पायें जिसपे,ऐसे वादे अब ना कर
या तो रख ले पूरा, या लौटा दे पूरा का पूरा
दिल की सौदेबाजीमें तू पौने आधे अब ना कर
लूटेंगे वो रहजन सारे,जो खुद चल कर आए हैं
दिलके रस्ते इतने सीधे, इतने सादे अब ना कर
समझेंगे, अब भी तेरा होगा उनसे नाता कोई
उनकी ज़्यादा पुर्सिश सबसे आतेजाते अब ना कर
हस्बे मामूल होता आया है ,होगा आगे वो ही
गेबोंके ऊसूलोंको तू उल्टे आड़े अब ना कर
