STORYMIRROR

Medha Antani

Inspirational

4  

Medha Antani

Inspirational

सीख, मनवा!

सीख, मनवा!

1 min
262

हरि से ले तू सीख, मनवा!

हरि से ले तू सीख

जग तारनहारे हाथों भी थी संघर्ष लकीर


छोड मात का साया जाना पड़ा जमुनापार

खेलनकी उमरमें करना पड़ा असूरसंहार

भीड के भंजनहारे को क्या कम पडी थी भीड?

हरि से ले तू सीख, मनवा!

हरि से ले तू सीख


महलसुख को छोड़ के भटक्यो बन बन राजदुलारो

गांधारी को श्राप लियो पग लाग्यो तीर अकारो

नीपजी थी जो पीड से, वो गीता ही हरती पीड

हरि से ले तू सीख, मनवा!

हरि से ले तू सीख


मनमोहन मुस्कान के पीछे जग को नाहिं दिखै

मधुराधिपति के मनमें भी कितने कष्ट है छिपै

धरनी पडी हरिको भी, तो तू काहे धरै ना धीर?

हरि से ले तू सीख, मनवा !

हरि से ले तू सीख


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational