अब न लौटेंगे हम...
अब न लौटेंगे हम...
शुरू हो रही है तुम्हारी खुशियों की राहें अब...
मेरी मुस्कुराहट का सिलसिला अब खत्म होता है...
अब न लौटेंगे हम ये फलसफा अब खत्म होता है...
खुल गए तेरे पंख अकेली उडान को अब....
तेरे संग न उड़ पाने का शिकवा गिला अब खत्म होता है...
अब न लौटेंगे हम ये फलसफा अब खत्म होता है....
न चल सकेंगे तेरे कदम संग कदम मेरे अब....
तुम तक पहुंचने का काफिला अब खत्म होता है....
अब न लौटेंगे हम ये फलसफा अब खत्म होता है....
तन्हा मुस्काने तेरे होठों को मुबारक होंगी अब....
तेरे आंसुओं से मेरा मुकाबला अब खत्म होता
अब न लौटेंगे हम ये फलसफा अब खत्म होता है....
मुमकिन है रह लोगे अकेले बिन यादों के तुम अब....
मेरी यादों का एहसास झिलमिला अब खत्म होता है....
अब न लौटेंगे हम ये फलसफा अब खत्म होता है....
हां, अब न लौटेंगे हम ये फलसफा अब खत्म होता है....
