STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Tragedy

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Tragedy

आस्तीन के सांप

आस्तीन के सांप

1 min
374


आस्तीन के सांप तो आज हर जगह बैठे हैं

कहीं सखा तो कहीं रिश्तेदार बनकर बैठे हैं


छुपकर ऐसे लोग तो हमेशा से वार करते हैं

फिर ये तो अपनी बहादुरी की बात करते हैं


आस्तीन के साँप तो हर घट में छिपे बैठे हैं

बुजदिल हो,शेर की खाल पहने हुए बैठे हैं


बेचारे कुत्ते आज तलवे चाटना भूले बैठे हैं

इंसान जो तलवे चाटने में मशहूर हो बैठे हैं


आस्तीन के सांप तो आज हर जगह बैठे हैं

बहुत से घर मे नींव के पत्थर से दबे बैठे हैं


बेचारे सर्प बड़े शर्मिंदा हैं,इंसान जो जिंदा हैं,

इंसान जो सांपों से ज्यादा विषैले हो बैठे हैं


अब सांपो को बदनाम करना बंद कर दो न,

इंसान जो गद्दारी में ऊंचा नाम कर बैठे हैं


आस्तीन के सांप तो आज हर जगह बैठे हैं

पर जो साखी इन सांपों से बचकर रहते हैं


वो ही दुनिया मे खिले हुए गुलाब हो बैठे हैं

वो अपनी कश्ती तूफां में भी हंसाये बैठे हैं।


जो आस्तीन के सांपो पे डंडा मारकर बैठे है

फिर वो तो इस जग मे मुस्कुराए हुए बैठे है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy