STORYMIRROR

Shailaja Bhattad

Classics

3  

Shailaja Bhattad

Classics

आशीर्वाद

आशीर्वाद

1 min
331

जो जमाने की परवाह करता है खूब

वह वाकिफ नहीं कितना सच है

इसमें और कितना झूठ।


नकाबों से ढके चेहरे

रोकने को तैयार है 

पर रुकने को नहीं

इसीलिए कुछ लोग करते हैं

पर्दा नाकामी पर,


क्योंकि डरते हैं

तंज का निशाना बनने पर  

पर सफलता भी छिपाते हैं

क्योंकि इर्ष्यालू आंखों से

खुद को बचाना चाहते हैं।


टोने टोटके वालों से खुद को

दूर रखना चाहते हैं

पर जिनके इरादे होते हैं मजबूत

मां के आशीर्वाद की

प्रबलता होती है भरपूर

जो करते हैं परवाह खुद की।


वही करते हैं बंद

दुकानें सारे चोंचलों की

दांत खट्टे कर देते हैं

उल जलूल सोच रखने वालों के।


उन पर कोई जादू टोना नहीं

सिर्फ मां का जादू ही चलता है।

नकारा कभी इनके आसपास भी

नहीं फटकता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics