आसान नहीं
आसान नहीं


आसान नहीं होता जिंदगी में कुछ मिलना
आसान नहीं होता दर्द में भी मुस्कुराना
यह हुनर है जिंदगी के तजर्बों की,
हर लम्हा पीड़ा सहने की।
आसान नहीं चट्टानों को चीर राह बनाना,
संघर्षों से लड़कर आगे निकलना,
जिंदगी नाम है हर क्षण सीखने का,
दूसरों को शिक्षा देने का।
आसान नहीं लड़खड़ाकर खुद ही संभलना,
सुनसान-सी सड़क पर अकेले ही चलना
इस जिंदगी में है न ठहराव कोई,
प्यार बस जरिया याद करने का।
आसान नहीं दुश्मनों को सदा माफ करना,
गहरे घाव पर चुपचाप मरहम लगाना ,
मायने हैं जिंदगी में हर रिश्तों के,
अपनत्व का एहसास जोड़ने के।
आसान नहीं टूटी तीलियों को फिर जोड़ना,
बिखरा खुद पर सबको हिम्मत बंधाना,
दिल रोए पर आंखों में हो आंसू कभी ना,
सपनों का नया आशियां बनाना।