STORYMIRROR

Prerna Karn

Abstract Inspirational Others

3  

Prerna Karn

Abstract Inspirational Others

ये जो पल है....

ये जो पल है....

1 min
11.7K

ये जो पल है, 

बहुत ही खास है, 

कभी फिर आएगा नहीं ये लौटकर, 

इस पल को हँस कर जी लो, 

गर रोना आए तो रो भी लो जी, 

पर हिम्मत ना कभी टूटने देना, 

आशा की ज्योति जलाए रखना, 

ये जीवन तो नाट्यमंच है, 

सब्र से अपनी अदा निभाना, 

जब तक खुद ही अंत ना हो, 

बीच में सब छोड़ तुम कहीं न जाना ।


दिन-रात का आना-जाना, 

सुबह-शाम का हर रोज बदलना, 

मौसम कितने आते-जाते, 

इनसे हर वक्त सीख तुम लेना, 

सुख में कभी ना खुद को ज्यादा डुबोना, 

दुःख आए तो हौसला रखना, 

बुरा वक्त भी टल जाएगा, 

सुख का भोर फिर से दिखेगा, 

जीते जाओ हर क्षण को तुम, 

हर तरफ ज्ञान का दीप जलाओ, 

गर पर जाए जीवन भँवर में कोई, 

तजुर्बे से अपनी ढांढस तुम बँधाओ, 

हँसते-खेलते सबके साथ रहो तुम, 

सबके लिए प्रेरणास्रोत बन जाओ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract