आरज़ू
आरज़ू
मेरी दीवानगी का चर्चा अब आम हो गया।
बदनाम हुआ ऐसा कि बदनाम हो गया।
अब देखते ही लोग कहते हैं एक बात।
उस नामवर के साथ मेरा नाम हो गया।
फितरत में मेरे थी की ना दिल्लगी करूं।
अब दिल्लगी ही मेरा इंतकाम हो गया।
अब गैरत से देखते हैं जिसे चाहता था मैं।
उनको अपना बनाना मेरा काम हो गया।

