आपके जाने के बाद!
आपके जाने के बाद!
बड़ा रोते हैं तन्हा,
महफ़िल में मुस्कुराने के बाद!
बड़ी ही टूट कर आती है
याद आपकी,
आपके जाने के बाद!
दिल कहीं लगता ही नहीं,
आपसे दिल लगाने के बाद,
बड़ी ही टूट कर आती है याद आपकी,
आपके जाने के बाद।
फूल भी चुभते हैं कांटों की जानिब,
कोई नज़ारा नजर नहीं आता
आपसे नज़रें मिलाने के बाद,
बड़ी ही टूट कर आती है याद आपकी,
आपके जाने के बाद।
धड़कनें भी बगावत पर उतर आई हैं
सांस जैसे थमने लगी है,
आपके जाने के बाद।
बड़ी ही टूट कर आती है याद आपकी,
आपके जाने के बाद।
जाना ज़रूरी है तो ना आया करो,
या साथ हमें भी ले जाया करो
कहीं मौत ही ना आ जाए किसी रोज़,
आपके जाने के बाद।
बड़ी ही टूट कर आती है याद आपकी,
आपके जाने के बाद।

